Habibi Meaning in Hindi | हबीबी का हिंदी में मतलब क्या होता है

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

हेल्लो दोस्तों आज हम जानेंगे की Habibi Meaning in Hindi | हबीबी का हिंदी में मतलब क्या होता है ये सवाल मेरे सिवाय आपके भी दिमाग में चल रहा होगा लेकिन इसका जबाब आप भी गूगल पर खोज रहे हो तभी आप मेरे इस ब्लॉग पर आये हो तो आपको संतुष्ट और सही जानकारी देने की जिम्मेदारी बनती हैं तो चलिए जानते हैं। की Habibi Meaning in Hindi | हबीबी का हिंदी में मतलब क्या होता है.

हमारे दैनिक जीवन में कई अरबी देशों की भाषा का उपयोग होता हैं लेकिन उनका सही अर्थ हमें पता नही होता हैं जैसे की आप सभी ने हबीबी शब्द तो जरुर सुना ही होगा और शायद आप भी बोलते होंगे और भी कई ऐसे शब्द होते हैं जिनका सही अर्थ आप सभी को पता नही होता हैं जैसे की Habibi come to Dubai meaning in Hindi ये शब्द भी हैं लेकिन आपको इनके शब्द के सही और सरलार्थ नही पता होंगे तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएँगे.

वैसे तो आप इस हबीबी शब्द को ट्रांसलेट करेंगे तो इस हबीबी शब्द का सरल अर्थ मेरे प्यार (पुरुष) और हबीबती (महिला) के लिए निकलता हैं. उर इस शब्द को hob शब्द से लिया गया हैं जिसका अर्थ अरबी भाषा में ‘My love’ है.

What is Habibi Means in Hindi

अरबी भाषा का पुल्लिंग शब्द habibi है जिसका हिन्दी में अर्थ मेरे प्रिय, मेरी दिलरुबा होता है इसका हिंदी में कोई डायरेक्ट अर्थ तो नहीं है लेकिन आप इन्हें हिंदी में ऐसे ही बोल सकते हैं जैसे मेरी जानेमन, मेरे प्यार, मेरी डार्लिंग आदी शब्द का प्रयोग शादीशुदा महिलाओं के लिए किया जाता है.

Habibi Meaning in Hindi

हबीबी अरबी भाषा का ही शब्द है जिसका हिंदी में सही और साफ अर्थ प्रिय, प्यारा , जानम होता है.इस शब्द को अरबी भाषा में حَبيبي इस तरीके से लिखा जाता है. यह एक पुल्लिंग शब्द है और इस शब्द का प्रयोग लोग अपने शब्द को पूरा करने के लिए करते हैं.

अगर हम इस HABIBI शब्द को देखें तो इसके कई सरे अर्थ निकलते हैं परन्तु इसके कुछ ज्यादा ही पोपुलर शब्द इस प्रकार से नीचे दिए गये हैं. वो निम्न हैं.

  • प्रिय
  • प्यारा
  • दिलरुबा
  • जाने मन
  • जानो जिगर
  • प्रियतम

इनका साफ़ और सही में अर्थ अरबी भाषा में बोलें तो हबीबी ही होगा और वे इस शब्द का प्रयोग अपने प्यर को दर्शाने के लिए करते हैं की देखिए हम तुमसे कितना प्रेम करते हैं. मैं आपको सरल भाषा में बताऊँ तो हमारे देशं में जैसे I LOVE YOU शब्द का प्रयोग अपने प्रेम को दर्शाने के लिए करते हैं ऐसे ही ये अरबी भाषा में अपन प्रेम को दिखता है.

हबीबी शब्द का उपयोग (Use of Habibi)

हमारे यहाँ जैसे भाई बहन या मातापिता की प्रति प्रेम को दर्शाने केव्लिये करत्ये हिं वैसेही यह अपने भाई बहन और अपने माता पिता के प्रति प्रेम और भावुक होकर ये मेसेज करते हैं. सरल भाषामें कहा जाये. तो हबीबी, मुझे आपसे बहुत प्यार है. और इस स्झ्ब्द का उपयोग अरबी भाषा में संगीत के तौर पर भी किया जाता है. कुछ अन्य निचे भी दिए गए हैं.

  • प्रेम
  • बेली डांस

ये उपर जो शब्द हैं इनका उपयोग अरब संस्कृति भाषा में होता है. और आपने कई अरब संगीतों में हबीबी शब्द का प्रयोग जरुर सुना ही होगा.

Habibi Word Related Sentences In Hindi

  • Habibi आओ कभी दुबई में हम तुम्हें रेगिस्तान की सैर कराएंगे.
  • यहां आओ Habibi  हम तुम्हें गले लगाना चाहते हैं.
  • क्या बात है Habibi तुम्हारा देश तो बहुत ज्यादा प्यारा है.
  • तुम अकेले वहां मत जाओ Habibi मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकता हूं.
  • क्या पागल बात कर रहे हो Habibi हम तो तुम्हें समझदार समझते थे.

हमने आपको ऊपर कुछ शब्द दिए हैं हमने अपनी अच्छी मेझ्नत के बाद ये सेंटेंसेस छानते हिन् जो ज्यादा ही फेमस हैं. हबीबी शब्द से रिलेटेड हिंदी में जिन्हें पढ़कर आपके दिमाग में कोई भी कंफ्यूजन नहीं रहने वाला है.

Habibi Meaning In English

हबीबी शब्द का अंग्रेजी भाषा में अर्थ My Love, My Darling होता है. परन्तु ये केवल पुरुषों के लिए होता है. महिलाओं के लिए जैसा की हमने ऊपर बाताया है. की महिलाओं के लिए हबिती का उपयोग किया जाता है. परन्तु इसका अर्थ भी वही होता है. जो की हबीबी का होता है.

Habibi शब्द के लिए इंग्लिश में कौन कौन से शब्द सबसे ज्यादा लोकप्रीय हैं.

  • My Love
  • My sweet heart
  • My heart
  • My sweet love
  • My lover
  • My Dear
  • Darling
  • Beloved
  • Loved One

तो इस प्रकार से हम इन्हें लिख या बोल सकते हैं. परन्तु यह बिल्कुल हिंदी भाषाओँ की तरह ही लिखे या बोले जाते हैं.

Habibi Word Related Sentences In English

  • Habibi,come in Saudi we will give you extremely great experience
  • My Habibi I am so happy to see you here
  • Great experience of my life with my Habibi wife
  • Really that night of my life was Habibi
  • Habibi come to dubai where we will do party of our success

ऊपर दिए गए ये सभी वर्ण हबीबी से कनेक्ट होकर बोले जाने वाले वर्ण है.

Habibi Come To Dubai Meaning In Hindi

आजकल देश भर के सभी सोसिल मीडिया पर ये शब खूब वायरल हो रह है. जिसमें कहा जाता है. Habibi Come To Dubai Meaning In Hindi. तो इसका हिंदी में साफ़ साफ़ अनुवाद होता है. “मेरे प्रिय हबीबी दुबई आओ” यह होता हैं दुबई एक देश है जो की दुनिया भरमें अपनी उंचीन इमारतों के लिए जाना जाता हैं या यूँ कहें की गगनचुम्बी इमारतों के लिए जाना जाता है.

Wallah Habibi Meaningवल्लाह हबीबी का हिंदी मतलब

यदी हम अकेले ही वल्लाह हबीबी का हिंदी मतलब – Wallah Habibi Meaning इस शब्द की बात करें तो इसका उपयोग अरबी देशों में ईश्वर की शपथ लेने की लिए किया जाता है. और इस शब्द को अंग्रेजी मिएँ इस प्रकार बोला जाता है. “I swear to God”

परन्तु वल्लाह हबीबी का अर्थ (Wallah habibi meaning) “मैं अपने प्यार की कसम खाता हूँ” ये होता है. इसमें वल्लाह हबीबी का अर्थ कसम या सौगंध खाना होता है. और हबीबी का अर्थ मेरे प्रिय और मेरे प्यार होता है.

Wallah Habibi Meaning in Hindi :- वल्लाह हबीबी का अर्थ मैं अपने प्यार की कसम खाता हूँ इसके लिए होता है.

Wallah habibi meaning in English:- Wallah habibi का मतलब अंग्रेजी भाषा में “I swear my love, I swear to God” होता है.

Al Habibi Meaning in Hindiअल हबीबी का मतलब क्या होता है?

वैसे तो हम इसे व्याकरण की दृष्टि से देखें तो यह शबद गलत माना जाता है. क्योंकि आप इसकी मीनिंग को देखें तो H+a+b+i+b+i के शब्द में उपयोग होने वाली “i” एक विशेषण होने का संकेत देती है. जो की “My” के बिलकुल बराबर होने को दर्शाता है. इसके हिसाब से “अल हबीबी” का मतलब है “मेरा प्यार” है. जो की बिलकुल गलत मन जाताहै. व्याकरण की दृष्टि से.

अल हबीब (Al Habib) (अंत में “i” के बिना) – الحَبيبَ जिसका हिंदी मीनिंग होना चाहिए “प्रिय”

Kifak Habibi Meaning In Hindi

Kifak Hbibi क अर्थ हिंदी में आप कैसे हो प्रिय होता है. परन्तु हम इसे अंग्रेजी में बदलें तो इस सही अर्थ How are you Habibi होगा. जो की अरब के देशों में बहुत ही पोपुलर शब्द भी है.

हबीबी शब्द कहाँ लोकप्रिय है? (Popularity of “Habibi”)

इस शब्द का ज्यादातर उपयोग अरब के देशों में किया जाता है. और वो देश अरब के हैं जिनमे दुबई जैसे शहर भी शामिल हैं. परंतु कुछ ऐसे भी देश हैं जिनमें हबीबी का प्रयोग अब कुछ ज्यादा होने लगा है. वो देश मध्य पूर्व, अफ्रीका और फ्रांस आदि जैसे देश हैं. जो की अरब में नहीं गिने जाते हैं. फिर भी इनमें हबीबी का प्रयोग होने लगा है.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

हबीबी का हिंदी मतलब क्या होता है?

अरबी भाषा का पुल्लिंग शब्द habibi है जिसका हिन्दी में अर्थ मेरे प्रिय, मेरी दिलरुबा होता है इसका हिंदी में कोई डायरेक्ट अर्थ तो नहीं है लेकिन आप इन्हें हिंदी में ऐसे ही बोल सकते हैं जैसे मेरी जानेमन, मेरे प्यार, मेरी डार्लिंग आदी शब्द का प्रयोग शादीशुदा महिलाओं के लिए किया जाता है.

दुबई में हबीबी का मतलब क्या है?

दुबई में हबीबी का मतलब प्रिय, प्यारा, दिलरुबा, जाने मन, जानो जिगर, प्रियतम होता है. जिसको हम Habibi Come To Dubai Meaning In Hindi के नाम से जानते है.


हबीबी का मतलब आदमी से क्या होता है?

अरबी भाषा का पुल्लिंग शब्द habibi है जिसका हिन्दी में अर्थ मेरे प्रिय, मेरी दिलरुबा होता है इसका हिंदी में कोई डायरेक्ट अर्थ तो नहीं है लेकिन आप इन्हें हिंदी में ऐसे ही बोल सकते हैं जैसे मेरी जानेमन, मेरे प्यार, मेरी डार्लिंग आदी शब्द का प्रयोग शादीशुदा महिलाओं के लिए किया जाता है.

हबीब की स्पेलिंग क्या है?

हबीब के स्पेल्लिंग हबिती होता है. और इसका प्रयोग अरब के देशों में और मध्य पूर्व के देशों में भी होने लगा है.

अंतिम विचार

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया हैं की Habibi Meaning in Hindi ये आर्टिकल आपको पसंद आया हैं तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें और आपके मन में इससे रिलेटेड कोई भी प्रश्न हैं तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं आप हमारे इसी आर्टिकल को अंत तक पढ़ें Habibi Meaning in Hindi | हबीबी का हिंदी में मतलब क्या होता है जिससे आपके मन में इससे रिलेटेड कोई भी प्रश्न नहीं रह जाये इसी ही अच्छी अच्छी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस ब्लोग को रोजाना विजिट भी कर सकते हैं.

Also Read :-

Google ko hack kaise karen | गूगल को हैक कैसे करें

Habibi Meaning in Hindi | हबीबी का हिंदी में मतलब क्या होता है

Rate this post

Leave a Comment